January 28, 2026

ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल लश्कर टेरेरिस्ट ‘रऊफ’ है अमेरिका की हिट लिस्ट में

rauf-new

नयी दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे की अगुवाई करने वाला व्यक्ति हाफिज अब्दुल रऊफ अमेरिका के वांटेड आतंकियों की वांछित सूची में है. पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी को ‘आम आदमी’ के रूप में पेश करने की चाल पर से उस समय पर्दा उठ गया, जब वो आतंकियों के जनाजे में देखा गया. पाकिस्तान की इस गंदी हरकत से ये पर्दा उठ गया जब उसके ही एक शीर्ष अधिकारी ने ही आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ के बारे में जानकारी पूरी दुनिया में उजागर कर दी.

पाकिस्तानी अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी में रऊफ की राष्ट्रीय पहचान संख्या का जिक्र किया गया. इस रऊफ की पहचान अमेरिकी प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची के ‘डेटाबेस’ में मौजूद विवरणों से मेल खाती है.

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रऊफ को एक आम आदमी बताया. साथ ही ये कहा कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है.

गौर करें तो रऊफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के पंजाब के मुदरिके में लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय में मारे गए आतंकवादियों की नमाज अदा की थी.

चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करने के दौरान रऊफ का कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र क्रमांक संख्या, उसकी जन्मतिथि 25 मार्च, 1973 बताई और उसे लाहौर का निवासी करार दिया.

इस तरह से चौधरी द्वारा दिया गया ये विवरण अमेरिका के वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) के डेटाबेस में दिए गए रऊफ के विवरण से मेल खाता है. अमेरिका का वित्त विभाग विशेष रूप से नामित नागरिकों और आतंकियों की सूची रखता है.

पत्र सूचना कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, “आईएसपीआर के महानिदेशक द्वारा साझा की गई पहचान संबंधी जानकारी हाफिज अब्दुर रऊफ की जानकारी से पूरी तरह मेल खाती है, जो कम से कम 1999 से लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ नेतृत्व का सदस्य है और अमेरिकी प्रतिबंध सूची का हिस्सा है.”

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!