January 25, 2026

VIDEO: गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, खिड़की से कचरा फेंकते खुद गाड़ी में गिरा शख्स, लोग ठहाके लगा रहे

unnamed

रायपुर। कचरे वाली गाड़ी में कचरा फेंकता एक शख्स और फिर उसके साथ जो हुआ, उसे देख लोग ठहाके लगा रहे हैं. दरअसल, ये आदमी कचरा गाड़ी में कचरा तो नहीं फेंक पाया बल्कि खुद ही उसमें गिर गया.

इस वीडियो को देख लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही. वीडियो को सोशल मीडिया पर IPS Dipanshu Kabra ने शेयर किया है.

शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
कचरा फेंकना है,
कचरे के साथ फेंका नहीं जाना है
रोज़मर्रा के कामों में भी ज़रा सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं हो सकती है. इसलिए हमेशा सावधान रहें, ऐसे शॉर्टकट से बचें एवं घर में ऐसा कोई स्थान है जिससे दुर्घटना हो सकती है तो बचाव के उचित उपाय करें. जैसे कि ऊंची बॉउंड्री बनवाना आदि

वीडियो में दिखता है कि कचरा गाड़ी खड़ी है. एक शख्स खिड़की से नीचे कचरा फेंकने की कोशिश करता है. और उसे फेंकते हुए वो खुद ही कचरा गाड़ी में गिर जाता है. और उसके हाथ में कचरे का थैला नीचे गिर जाता है.

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13.3K views मिल चुके हैं. लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!