May 8, 2024

VIDEO : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत-चीन सीमा विवाद और भारतीय सैनिकों के शहादत को लेकर एनएसयूआई ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  एनएसयूआई ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई की।  साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के मौन रहने पर भी सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। 

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि भारत की सीमा में 20 से ज्यादा जवान शहीद हुए है. आज 24 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन देश के पीएम मोदी मौन हैं, वो सामने नहीं आ रहे है।  इसके विरोध में छत्तीसगढ़ के हर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतलों को हमने जूते-चप्पलों, पैरों से कुचला और पुतला भी दहन किया। 

एनएसयूआई का हर एक सदस्य और पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, लेकिन आप सामने आए. अपनी चुप्पी तोड़े और देश को बताए कि इस सीमा में क्या हो रहा है. 20 जवान शहीद हुए उनका क्या ? भारत चीन के विवाद में कांकेर का भी एक जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गया. हम उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे, हमें उनकी शहादत पर दुःख है और गर्व भी है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version