May 18, 2024

CG : रायगढ़ में सबसे ज्यादा तो बिलासपुर में सबसे कम रहा Vote Percentage, जानें कहा कैसा रहा मतदान

रायपुर । Lok Sabha Third Phase Voting Data: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की शेष 7 सीट पर मंगलवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया. अंत समय तक यहां लगभग 66.99% मतदान हुआ. इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) के बीच रहा. पूरे प्रदेश से चुनाव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई, जहां रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र (Raigarh Lok Sabha Seat) के जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की मतदान केंद्र में मौत हो गई.

वहीं, सरगुजा (Surguja) और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र में मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में कुल 13 ग्रामीण घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अंतिम आंकड़ा अभी प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए ये आंकड़े बढ़ सकते हैं. उनका कहना था कि मतदान समय तक मतदान केंद्र परिसर में प्रवेश कर चुके मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. उनके अनुसार कुछ मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

इन सीटों पर तीसरे चरण में पूरा हुआ मतदान (CG Third Phase Lok Sabha Seats)
निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), सरगुजा (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और रायगढ़ (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) सीट पर मतदान हुआ. सभी जगहों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ और शाम छह बजे समाप्त हो गया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य की सात सीट पर शाम पांच बजे तक 66.87 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

ऐसे रहा वोटिंग परसेंटेज (Chhattisgarh Voting Percentage)
अधिकारियों ने बताया कि कोरबा सीट में 70.60 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 62.44 फीसदी, दुर्ग में 67.33 फीसदी, बिलासपुर में 60.05 फीसदी, रायगढ़ में 75.84 फीसदी, रायपुर में 61.25 फीसदी और सरगुजा में 74.17 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.उन्होंने बताया कि राज्य में भीषण गर्मी के कारण सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने लगे थे, लेकिन दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में कमी देखी गई. उनके अनुसार, बाद में शाम को मतदाता अपने घरों से बाहर निकले और मतदान किया.

इनके भाग्य का 4 जून को होगा फैसला (Third Phase CG Lok Sabha Candidates)
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कुल 1,39,01,285 मतदाता थे, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 तृतीय लिंगी थे. उन्होंने बताया कि रायपुर सीट पर सबसे अधिक 38, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं. सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15,701 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें 25 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 1072 को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया था.

प्रशासन और आयोग ने किया खास इंतजाम
अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के लिए कुल 77,592 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि मतदान ड्यूटी के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 202 कंपनियों और जिला पुलिस बल तथा जिला रिजर्व गार्ड के 60 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया था. राज्य की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हुए. नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) में 19 अप्रैल को तथा राज्य की तीन अन्य सीट- राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version