May 8, 2024

VIDEO : घंटों पेड़ पर फंसा रहा भालू, रेस्क्यू टीम ने कैसे उतारा देखिये

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम सलवा से सटे जंगल मे एक नर भालू तेंदू के पेड़ में बंधे तार में फंस गया। जिसे वन विभाग के बैकुण्ठपुर रेंज की टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू कर काफी मश क्कत के बाद निकाला। 


 बता दे कि 11 अगस्त के सुबह 8 बजे से भालू के पेड़ में फंसे होने की खबर ग्रामीणों द्वारा मिली हैं। बता दें कि जंगल में पेड़ पर फंसे भालू को बुधवार की दोपहर जंगल में उतरी वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 3 घण्टे की मशक्कत के बाद पेड़ से उतार लिया हैं। लगभग 33 घंटे तक पेड़ की दो शाखाओं के बीच तार में फंसे भूख- प्यास से बेहाल नर भालू को किसी प्रकार की चोट नही आई है। 


भालू को बचाने वन विभाग की टीम पेड़ के नीचे झाड़ियों में अपनी सरकारी चार पहियां वाहन को लगा कर आधुनिक औजार का उपयोग करते हुए और भालू के हमले के डर के बीच स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे रेस्क्यू कर निकाला। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version