May 9, 2024

CG – VIDEO : मौज मस्ती पर फिरा पानी; पिकनिक स्पॉट में अचानक बढ़ा जल स्तर, युवक-युवतियां बाढ़ में फंसे, गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने रवाना

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवाओं की एक टोली को बरसात के मौसम में मौज मस्ती करना भारी पड़ गया हैं। उनके पिकनिक का मजा बरसाती पानी के बाद बढे नदी के जल स्तर ने किरकिरा कर दिया हैं। पिकनिक मनाने पर्यटन स्थल देवपहरी गए दो युवक और दो युवती तेज बाढ़ में फंस गए हैं। चारों लोग देवपहरी पिकनिक स्पॉट के बीच में पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान अचानक पानी बढ़ गया और सभी छज्जे पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना मिलते ही नगर सेना के गोताखोरों की टीम को रवाना किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक-युवती जांजगीर-चांपा जिले से पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे. घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण नहीं निकाल पाए. इसकी सूचना देने पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई।

पुलिस ने नगर सेना के गोताखोरों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया हैरु लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. देवपहरी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. गोताखोरों के आने के बाद रेस्क्यू कार्य शुरू किया जाएगा।

देखें VIDEO –

error: Content is protected !!
Exit mobile version