January 22, 2026

लाल शर्ट, सिर पर हेलमेट, महंगी बाइक पर लेकर सड़क पर उतरे तो देखते रहे गए लोग, थोड़ी देर बात पता चला ये तो मुख्यमंत्री हैं

cm cm11

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी रायपुर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवम्बर को राजधानी के लोगों को रफ्तार, रोमांच और युवाओं का उत्साह देखने को मिलेगा। यहां बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सड़क पर रेसिंग से बचने जैसे सामाजिक संदेश देना है।

सीएम ने दिया संदेश
कार्यक्रम से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बाइक चलाकर युवाओं को सेफ ड्राइविंग का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “युवाओं में अपार ऊर्जा है, और उस ऊर्जा को सही दिशा देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” मुख्यमंत्री ने युवाओं को सेफ ड्राइविंग का संदेश देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है इसीलिए दुपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सड़क पर रेसिंग बिल्कुल नहीं करें।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के साथ ही नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का युवा केवल गति से नहीं, बल्कि संयम और संकल्प से पहचाना जाए।

सीएम को पहचान नहीं पाए लोग
सीएम विष्णुदेव जब बाइक लेकर निकले तो पहले तो लोग पहचान ही नहीं पाए की बाइक कौन चला रहा है। हमेशा कुर्ता पैजामे में रहने वाले सीएम साय लाल शर्ट, हेलमेट पहनकर सड़क पर निकले। थोड़ी देर बाद लोगों को जानकारी हुई की सीएम विष्णुदेव साय खुद बाइक चला रहे हैं। सीएम ने कहा- हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, जोखिम नहीं।

5 दिन का राज्योत्सव
छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में पीएम मोदी ने किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान कई विकास कार्यों की सौगात दी थी। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की नई विधानसभा का भी उद्घाटन किया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!