January 11, 2026

हाथ में त्रिशूल, माथे पर तिलक… सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए PM मोदी

PM MODI

सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत सोमनाथ से की. शनिवार शाम वे राजकोट से हेलिकॉप्टर के जरिए सोमनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों और भीड़ मौजूद रही. प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के दौरे पर हैं.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत हिम्मत का गौरवशाली प्रतीक है. यह दौरा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हुआ है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के हजार साल पूरे होने पर एक साथ आया है. लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभारी हूं.”

पीएम शनिवार को सोमेश्वर महादेव की महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पूजा भी की. इसके बाद पीएम मोदी ने ओंकार मंत्र का जाप शुरू कर दिया है. यह मंत्र करीब 72 घंटे तक चलेगा. इस बीच यहां ड्रोन शो होगा, जिसके जरिए सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई. शो के लिए 3 हजार ड्रोन शामिल किए गए थे. पीएम की सोमनाथ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी है. इसके बाद पीएम मोदी सोमनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने सोमनाथ पर 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर हो रहे इस कार्यक्रम को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ नाम दिया है. पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है.

रविवार को ज्योतिर्लिंग मंदिर में करेंगे विशेष पूजा
11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ के पवित्र ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष पूजा करेंगे. मंदिर दर्शन के बाद वे सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे. सोमनाथ कस्बे में लगभग एक किलोमीटर लंबी शौर्य पर्व यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और देशभक्ति एवं सांस्कृतिक उत्साह का माहौल रहेगा. सोमनाथ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकोट पहुंचेंगे, जहां वे क्षेत्रीय जीवंतता शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस शिखर सम्मेलन में उद्योग, निवेश और विकास से संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी.

12 जनवरी को जर्मनी के चांसलर से करेंगे मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को जर्मनी के चांसलर से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि मोदी और चांसलर मर्ज व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त, दोनों देशों के नेता संयुक्त रूप से अहमदाबाद के रिवरफ्रंट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, जो भारत की संस्कृति और वैश्विक मित्रता का संदेश देगा.

नवनिर्मित मेट्रो खंड का करेंगे उद्घाटन
इसके बाद दोनों नेता अहमदाबाद के साबरमती नदी के तट पर होने वाले काइट फेस्टिवल में शामिल होंगे. यहां सो दोनों नेता साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे. साबरमती आश्रम के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के पुरानी हाईकोर्ट स्टेशन से गांधीनगर के महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे और इसी के साथ सचिवालय से महात्मा मंदिर तक नवनिर्मित मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे.

error: Content is protected !!