January 28, 2026

वीरांगना का भाव नहीं था… पहलगाम हमले में अपने सिंदूर खोने वाली महिलाओं पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान

jangda

नई दिल्ली। हरियाणा के बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादित बयान दिया है, जिससे सियासी घमासान छिड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आतंकियों का मुकाबला करना चाहिए था। उनके अनुसार, अगर महिलाएं मुकाबला करतीं तो कम लोग मरते। जांगड़ा ने महिलाओं से अहिल्याबाई होल्कर और झांसी की रानी जैसी वीरता दिखाने की बात कही।

पहलगाम हमले पर क्या बोले?
रामचंद्र जांगड़ा से जब पहलगाम हमले को लेकर सवाल किया गया कि क्या महिलाओं को आतंकियों से लड़ना चाहिए था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल लड़ना चाहिए था। अगर महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय लड़ जातीं तो आतंकी भी मारे जाते और पर्यटकों की मौत कम होती।

उन्होंने कहा कि इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना शुरू की है। अगर वहां पहुंचा हर पर्यटक अग्निवीर होता तो वहीं, आतंकियों को घेर लेते और कोई आतंकी लौटकर नहीं जाता। वहीं, पहलगाम हमले के आरोपी आतंकियों के ना पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि सेना ने उन आतंकियों के ठिकानों और आकाओ को नेस्तनाबूद किया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने रामचंद्र जांगड़ा पर बोला हमला
कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रामचंद्र जांगड़ा को उनके बयान को लेकर तीखा हमला किया है। दीपेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं, ये बेहद घृणित टिप्पणी है, बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है. इस पर लगाम लगनी चाहिए।’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!