April 28, 2024

रमन सरकार कमीशन के लिए कर्ज लेती थी : सीएम भूपेश बघेल

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि रमन सरकार कमीशन खाने के लिए कर्ज लेती थे, लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों को लिए लोन ले रही है. धान खरीदी को लेकर भाजपा के हंगामे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्रियों ने अपना धान बेच लिया है, अब किसानों को बरगलाने के लिए सड़क पर आधारहीन हंगामा कर रही है. 

सारंगढ़ के नंदेली गांव में अखिल भारतीय रामनामी समाज के बड़े भजन मेला का आयोजन था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंच पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ की जनता को तीन सौगात दी. सारंगढ़ के अस्पताल को 50 बिस्तर का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने, कोसीर को उप तहसील का दर्जा देने और भढ़ीसार में जलाशय बनाने की स्वीकृति सीएम बघेल ने दी है. 

error: Content is protected !!