कोटोका। PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पश्चिम अफ्रीकी देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगे और मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे। राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना की यात्रा पर आए मोदी ने यहां पहुंचने पर कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सलामी गारद का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है।
बच्चों ने किया ‘हरे राम हरे कृष्ण’का पाठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना अक्रा में शानदार स्वागत किया गया है। यहां छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ का पाठ किया।
भारतीय समुदाय के लोगों ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अक्रा में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी उस होटल में पहुंचे जहां वे घाना की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरेंगे।
‘ग्लोबल साउथ’ में घाना है अहम साझेदार
पीएम मोदी ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि घाना ‘ग्लोबल साउथ’ में एक महत्वपूर्ण साझेदार है तथा अफ्रीकी संघ एवं पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलने के उद्देश्य से होने वाली वार्ताओं के लिए उत्सुक हैं।
जानें पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम दोनों लोकतांत्रिक देश हैं। ऐसे में घाना की संसद में संबोधन देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’ घाना से मोदी तीन से चार जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में मोदी चार से पांच जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के चौथे चरण में मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह नामीबिया जाएंगे।