January 23, 2026

अब घर बैठे प्रॉपर्टी टैक्स कर पाएंगे जमा, सीएम साय ने 46 निकायों के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल

bbsspp11

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) बिलासपुर (Bilaspur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 46 नगरीय निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल (Online Property Tax Portal) का उद्घाटन किया. इसके माध्यम से अब प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा.

इसके साथ ही सीएम ने 59 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण और 245 करोड़ 24 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया, जिनमें सड़कों और भवनों के निर्माण शामिल हैं.

सीएम ने स्वच्छता सिपाहियों का किया सम्मान
वहीं, स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता सिपाहियों का सम्मान किया और हाथ में तिरंगा लेकर स्वच्छता का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईजी और संभागायुक्त भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सीएम ने छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए डॉक्यूमेंट्री भी लॉन्च की और नगरीय निकाय स्वच्छता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप किया जाएगा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!