January 25, 2026

मरवाही उपचुनाव : TS सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- जोगी कांग्रेस के वोट तय करेंगे जीत किसकी होगी

jaipur-ts

फ़ाइल फोटो

अम्बिकापुर।  छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव को लेकर राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव प्रचार का दौर भी रोचक हो चला हैं।  कोई मंत्री नाच गाकर मतदाताओं को रिझा रहा हैं तो कोई प्रत्याशी प्रचार के दौरान बीमार मतदाताओं का इलाज कर वोट मांग रहा हैं। जैसे-जैसे वोटिंग के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। नेताओं के अलग-अलग बयान भी देखने मिल रहे हैं। 


छत्तीसगढ़  के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बीच मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ़ साफ़ कहा है कि मरवाही में जोगी कांग्रेस के मतों के आधार पर ही हार जीत का फैसला होगा। 

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/825859174818121


हेल्थ मिनिस्टर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मरवाही सीट अजीत जोगी की परंपरागत सीट है। वे शुरू से वहां से चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके वोट ही तय करेंगे कि मरवाही में जीत किसकी होगी। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में 20 हजार वोट कांग्रेस को मिले थे। वहीं 27 हजार वोट भाजपा को मिले थे। बाकी के वोट 70 हजार जोगी कांग्रेस के खाते में गए थे। अब वही 70 हजार वोट तय करेंगे कि जीत किसकी होगी।    

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/678245249739092

error: Content is protected !!