May 7, 2024

बृजमोहन अग्रवाल के ‘अंधेरे में रखे जाने वाले’ बयान पर महंत राम सुंदर दास का पलटवार, कहा- मैं कांग्रेस का सिपाही, जहां से टिकट दिया, वहां से लड़ूंगा…

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के बयान अंधेरे में रखने वाले बयान पर रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंधेरे में नहीं रखा गया. मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. जहां से टिकट दिया गया, वहां से चुनाव लडूंगा.

महंत राम सुंदर दास ने पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि तुष्टिकरण की परिभाषा क्या हैं, वे स्पष्ट करें. गौ माता की सेवा करना, माता कौशल्या का मंदिर बनवाना, क्या ये तुष्टिकरण है? भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में अधिकांश समय व्यतीत किया, जिसे विकसित करने का काम हुआ. क्या यह तुष्टिकरण है?

महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मंदिर सदियों से है. भाजपा के नेताओ ने एक ईट भी नहीं रखी, वो दर्शन के लिए भी नहीं जाते थे. मुख्यमंत्री यह सब विकसित कर रहे हैं, क्या यह तुष्टिकरण? विपक्ष का काम है आरोप लगाना है.

error: Content is protected !!