April 30, 2024

कोदो और कुटकी की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी : CM भूपेश बघेल

फ़ाइल फोटो

जगदलपुर।  बस्तर दौरे के दूसरे दिन लालबाग में ध्वजारोहण करने के बाद सीएम भूपेश बघेल बकावंड ब्लॉक के मंगनार ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने गौठान का अवलोकन किया. सीएम ने स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न आजीविका मूलक कामों का जायजा लिया. उन्होंने महिलाओं से उनके काम के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ दोपहर का भोजन किया. मुख्यमंत्री के मंगनार गांव पहुंचने पर बस्तर के पारंपरिक गेढ़ी नृत्य और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया. 

मंगनार ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री ने गौठान के अवलोकन के दौरान सामुदायिक बाड़ी, मशरूम उत्पादन,नर्सरी,वर्मी कंपोस्ट निर्माण, वेस्ट डी कंपोस्ट उत्पादन इकाई, गोबर गमला और दिया निर्माण के साथ ही केचुआ खाद निर्माण,मधुमक्खी पालन,मछली पालन और कुक्कुट पालन गतिविधियों का भी अवलोकन किया.

गौठान में बस्तर में मनाई जाने वाली दियारी पर्व में शामिल होकर सीएम ने गोवर्धन पूजा की. उन्होंने स्थानीय किसानों से चर्चा के दौरान बताया कि, राज्य सरकार आने वाले समय में कोदो ,कुटकी की भी खरीदी समर्थन मूल्य पर करेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौर में भी प्रदेश में वनोपजो की अच्छी खरीदी हुई. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और गौठानों में स्वरोजगार से बस्तर के ग्रामीणों को मजबूती मिली है. 

error: Content is protected !!