January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से किसानों पर पड़ी मार, सर्वे कर मुआवजा दे सरकार : भूपेश बघेल

bhupesh-baghel-aspera

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए बेमौसम बारिश का किसानों पर असर पड़ा है. किसानों की फसल बर्बाद हुई है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि बारिश से किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा सरकार की ओर से नहीं दिया जा रहा है, ना ही किसी तरह का सर्वे कराया है. बेमौसम बारिश की मार किसान झेल रहे हैं.

किसानों को नुकसान: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ से किसानों की हालत बहुत नाजुक और खराब है. किसानों को धान की सही कीमत नहीं मिल रही है. अब बेमौसम बारिश के कारण फसल बर्बाद हुई है. ओले भी गिरे हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

विष्णुदेव साय सरकार ने बिजली और समय पर नहर में पानी नहीं दिया, जिससे फसल वैसे भी खराब थी, ऊपर से ओला ओर बरसात ने फसल को और खराब कर दिया है. न केवल धान की फसल बल्कि फल सब्जी की खेती को भी काफी नुकसान हुआ है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई मुआवजा या सर्वे नहीं कराया गया है-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम

‘कम दाम पर धान बेचने को मजबूर’: भूपेश बघेल ने कहा कि यह दुर्भाग्य जनक बात है कि किसान पहले समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर धान बेच रहे थे, लेकिन आज उन्हें समर्थन मूल्य से काफी कम दाम पर धान बचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

किसानों को खाद की समस्या: बघेल ने कहा कि बरसात की फसल की अब किसान तैयारी कर रहे हैं, किसान समिति जा रहे हैं. सोसाइटी में कोई खाद बीज उपलब्ध नहीं है. डीएवीपी भी सोसाइटी में नहीं है. सरकार ने इसकी व्यवस्था नहीं की है. ऐसे में किसानों के साथ सामने विकट समस्या है. किसान दूसरे से खाद लेने के लिए मजबूर हो रहा है.

घड़ियाली भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा में भाजपा से संबंधित भारतीय किसान संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया गया. नकली खाद बेच जाने की शिकायत की गई है. अब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े संगठन भी आंदोलन के लिए बाध्य हैं. ऐसे में उन्हें घड़ियाली आंसू नहीं बहाना चाहिए, बल्कि सरकार पर उन्हें दबाव डालना चाहिए.

error: Content is protected !!