May 19, 2024

केपी शर्मा ओली के विवादित बोल : असली अयोध्या नेपाल में, राम थे नेपाली

काठमांडू।  नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने विवादित बयान में भगवान श्री राम को नेपाली बताया है।  बता दें कि हाल के दिनों में भारत और नेपाल के बीच के रिश्तों में खटास आ गई है।  दूसरी तरफ नेपाल में केपी शर्मा ओली की कुर्सी भी खतरे में दिख रही है। 

राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं। 

बता दें कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ समेत एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि ओली की हालिया भारत विरोधी टिप्पणी ‘न तो राजनीतिक रूप से सही थी और न ही कूटनीतिक रूप से उचित थी.

ओली पर प्रधानमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष पदों से इस्तीफा देने का जबरदस्त दबाव है क्योंकि एनसीपी के ज्यादातर नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में सरकार की नाकामी और पार्टी को नजरअंदाज करते हुए एकतरफा फैसले लेने के कारण उनसे ऐसा करने को कहा है। 

इससे पूर्व नेपाल ने बृहस्पतिवार को दूरदर्शन को छोड़कर अन्य सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण बंद करते हुए आरोप लगाया कि वो ऐसी खबरें दिखा रहे हैं जिससे देश की राष्ट्रीय भावनाएं आहत हो रही हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!