April 29, 2024

असम में कांग्रेस गठबंधन को मिलेगी 100 प्लस सीटें : CM भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय असम दौरे से शुक्रवार शाम को रायपुर लौट गए. सीएम बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. सीएम बघेल ने कहा कि असम में सियासी गर्मी जोर पकड़ने लगी. धीरे-धीरे असम में माहौल बनता जा रहा है. लोगों में परिवर्तन की चाहत है. कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 65 सीटें मिलेगी ऐसा दावा किया था, हमने 65 प्लस का दावा किया था. सीएम ने कहा कि जैसा हमने बोला था, वैसा ही हुआ.

सीएम बघेल ने कहा कि असम में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 100 प्लस सीटें बीजेपी को मिलने का दावा किया है. हमारी जो गठबंधन है, वह 100 प्लस सीटें लेकर आएगी. वहां माहौल से पता चलता है. असम में परिवर्तन का माहौल है. कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है. असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी.

सीएम बघेल ने कहा कि न केवल डीजल-पेट्रोल, एलपीजी के भाव भी काफी बढ़ गए हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट ने जब बजट प्रस्तुत किया था, तभी हमने कहा था कि पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं. उस से महंगाई बढ़ेगी. घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी. यह भी मैंने कहा कि सेस लगाने से एक्साइज में जो वृद्धि हुई है, उससे राज्यों के राजस्व में कमी आएगी.

भारत सरकार से हम बार-बार आग्रह कर रहे हैं और अभी भी हम लगे हुए हैं. दूसरा जो रास्ता है, वह नीलामी का है. जिसे भी हमने खोल कर रखा है. आखिरी में हम जैसे अभी 24 लाख मीट्रिक टन धान नीलामी के लिए रखे हैं. बाद में इसे बढ़ा भी सकते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार अगर चावल नहीं लेती है, तो दूसरा रास्ता एख्तियार करना पड़ेगा.

सीएम ने कहा कि किसानों को एमएसपी तो हम दे रहे हैं. बल्कि दिल्ली में जो किसान डटे हुए हैं. वह एमएसपी की मांग रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एमएसपी से 95 प्रतिशत किसानों का धान खरीदा गया है. यह रिकॉर्ड है. बीजेपी शासन काल में कभी इतना नहीं रहा. हमारी सरकार ने 20 लाख किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी है. 17 हजार 320 करोड़ राशि का भुगतान किसानों को किया गया है.

15 साल के भाजपा शासन काल में कभी इतनी राशि का भुगतान नहीं किया गया. जो हमने वादे किए थे, हम पूरा कर रहे हैं. जितने भी लोगों से हमने वादा किया था. वह अधिकांश पूरे हो गए हैं, जो बचे हैं, उसको भी पूरा किया जाएगा.

error: Content is protected !!