January 22, 2026

ED की कार्रवाई पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान; ‘कुछ जेल में कुछ बेल में… आगे किसका नंबर?’

SAIIIIII

रायपुर। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आया है. सीएम साय ने कहा कि “देखते हैं कि अभी और किसका-किसका नंबर लगेगा. कुछ लोग पहले से जेल में है कुछ बेल में है और कुछ और लोग जेल जा सकते हैं.” वहीं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी पर सीएम ने कहा कि “यह लोग जनता को परेशान करने के लिए ही हैं.” 18 जुलाई को छापे मार कार्रवाई के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल चैतन्य बघेल ED की 5 दिन की रिमांड कस्टडी में हैं.

कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी का किया ऐलान
छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि वह 22 जुलाई को पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगी.

error: Content is protected !!