January 23, 2026

CM साय का पहला विदेश दौरा : जापान और दक्षिण कोरिया के लिए रवाना, सीएम के साथ अफसरों की टीम भी मौजूद

VISHNUDEV SAI11

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) अपने पहले विदेश दौरे पर बुधवार रात जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) रवाना हो गए। यह दौरा 31 अगस्त तक चलेगा और मुख्यमंत्री रायपुर (Raipur) लौटेंगे। इस यात्रा को प्रदेश के विकास और निवेश (Investment) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

सीएम के साथ अफसरों की टीम भी रवाना
मुख्यमंत्री साय के साथ इस प्रवास पर राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी गए हैं। इनमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Amitabh Jain), प्रमुख सचिव सुबोध सिंह (Subodh Singh) और उद्योग सचिव रजत कुमार (Rajat Kumar) शामिल हैं। यह टीम विदेशी प्रतिनिधियों और इंडस्ट्रियलिस्ट्स (Industrialists) के साथ निवेश और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (Industrial Development) को लेकर चर्चा करेगी।

विश्व एक्सपो में होगी अहम मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान के ओसाका (Osaka) में आयोजित होने वाले विश्व एक्सपो (World Expo) में शामिल होंगे। यहां वे कई नामी इंडस्ट्रियलिस्ट्स से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों पर बात करेंगे। साथ ही रोजगार (Employment) सृजन और नई टेक्नोलॉजी (Technology) को प्रदेश में लाने के उपायों पर चर्चा होगी।

कैबिनेट मीटिंग पहले ही निपटाई गई
मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास के कारण बुधवार को प्रस्तावित कैबिनेट (Cabinet) बैठक को पहले ही मंगलवार को आयोजित कर लिया गया था। इसके साथ ही तीन नए मंत्रियों को भी बुधवार को शपथ दिलाई गई, ताकि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में शासन का कामकाज सुचारु रूप से चलता रहे।

प्रदेशवासियों की उम्मीदें
चूंकि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पहला विदेश दौरा है, इसलिए प्रदेशवासियों की नजरें इस दौरे के नतीजों पर टिकी हुई हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस यात्रा से बड़े निवेशक छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित होंगे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!