May 5, 2024

छत्तीसगढ़: कल धरने पर बैठेगी बीजेपी, सरकार के नीतियों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

रायपुर।  छत्तीसगढ़ बीजेपी बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉकडाउन के उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। विक्रम उसेंडी ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर शराब दुकानों में मनमानी भीड़ जुटाई, जिसके खिलाफ वह मंगलवार यानि 12 मई को विरोध प्रदर्शन करेंगे। 


विक्रम उसेंडी ने बताया कि बीजेपी शराबबंदी, किसानों और मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों के सामने धरने पर बैठेंगे. विक्रम उसेंडी ने कहा कि राज्य सरकार शराब दुकानों को लॉकडाउन के दरमियान खोलकर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई है, जिसके खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करने जा रही है.


विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रदेशभर में आज किसान परेशान है. किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए धान का डिफरेंस अमाउंट भी नहीं मिल पाया है. मजदूरों के खाते में सरकार ने कोई राशि नहीं डाली है. आज मजदूर बुरी तरह परेशान है. इन तमाम मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी, जिससे परेशान किसान और मजदूरों को राहत मिल सके.


बता दें कि 7 मई को भाजपा ने प्रदेश के हर जिले के बीजेपी कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा था, जिसमें शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था. वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर शामिल रहे. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!