October 12, 2024

CG – VIDEO : मोदी-मोदी के नारों के बीच राहुल गांधी ने खोली ‘मोहब्बत की दुकान’, BJP समर्थकों से मिलाया हाथ

कोरबा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में है. राहुल गांधी को यात्रा के दौरान कहीं प्यार तो कहीं ट्रोल का भी सामना करना पड़ जाता है. मणिपुर में राहुल गांधी को भाजपा का झंडा लिए कुछ लोगों ने ट्रोल करने के लिए मोदी-मोदी के नारे लगाए थे. तब राहुल गांधी ने भाजपा समर्थकों को फ्लाइंग किस देकर ट्रोल का जवाब ‘मोहब्बत’ से दिया था. ऐसा ही नजारा एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा में देखने को मिला है. राहुल का ये अंदाज देखकर सब हैरान हैं.

बता दें कि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोरबा में सड़क किनारे भगवा झंडा लिए खड़े कुछ लोगी मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. उसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए सभी को अपने अंदाज में फ्लाइंग किस दी. उसके बाद भी लोग मोदी-मोदी के ही नारे लगा रहे थे. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी रुकवाकर उतरे और सभी भाजपाई समर्थकों से हाथ मिलाकर मुलाकात की. राहुल गांधी का ये नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उनका भाजपाइयों से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!