May 16, 2024

CG – हारे हुए प्रत्याशियों को भी मिलेगा मौका : कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची? प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने तस्वीर कर दी साफ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों के नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार अपने-अपने क्षत्र का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने का। बता दें कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी और जल्द ही दूसरी सूची जारी करने वाली है। इस बीच कांग्रेस की पहली सूची को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने शुक्रवार को उस बयान को एक तरह से खारिज कर दिया जिसमें कुछ वृषण नेता हारे हुए प्रत्याशियों को इस बार टिकट नहीं दिए जाने की बात कह रहे थे। प्रभारी कुमारी सैलजा के मुताबिक़ पूरा पांच साल सक्रीय और जीत सकने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा चाहे वह पिछले चुनाव हारा हुआ ही क्यों न हो। सूत्र बता रहे हैं की भाटापारा, धमतरी और रायपुर दक्षिण सहित कुछ और सीटों के हारे हुए प्रत्याशी पैनल में पहले नंबर पर बने हुए हैं। इनकी सर्वे रिपोर्ट भी अनुकूल बताई जा रही हैं। ऐसे में इनकों दुबारा मौका मिलने के आसार दिख रहे हैं। वहीँ कुछ विधायकों के जिनके सर्वे रिपोर्ट अनुकूल नहीं आये हैं उन्हें ड्राप किया जा सकता हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ कल सीएम हाउस में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की लगभग 6 घंटे तक बैठक चली। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा आज सभी सीटों पर चर्चा हुई है। सही समय पर कांग्रेस की सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि अभी पहली सूची के लिए इंतजार करना होगा। इस लिहाज़ से कहा जा रहा हैं कि अभी टिकट के लिए दावेदारों को लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा।

वहीं केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण भाजपा तथा कथित आरोप लगा रही है। भाजपा को जनता सबक सिखाएगी। पीयूष गोयल पहले ट्रेन घोटाले की बात कर ले। वहीं भाजपा के 15 साल नान घोटाले पर भी जवाब दे दें।

error: Content is protected !!