May 16, 2024

CG : कांग्रेस की बची 5 लोकसभा सीटों में इन नामों पर बनी सहमति, जल्द हो सकता है ऐलान

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियां जीतोड़ मेहनत करने में जुटी हुई हैं. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने सभी 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने अभी केवल 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस की बची शेष 5 लोकसभा सीटों पर संशय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार बाकी की बीच 5 लोकसभासीटों में इन नामों पर सहमति बनी है.

कांग्रेस की 5 लोकसभा सीटों पर इन नामों पर सहमति
सरगुजा से शशि सिंह
रायगढ़ से जयमाला सिंह या चक्रधर सिदार
बस्तर हरीश लखमा या दीपक बैज
कांकेर बिरेश ठाकुर
बिलासपुर से टीएस सिंहदेव को चुनाव लड़ाने पर जोर दिया गया है. टीएस ने चुनाव लड़ने से इंकार किया. सिंहदेव के बाद विष्णु यादव और देवेंद्र यादव के नाम पर भी सहमति बनी है.

हालांकि, अंतिम पांच नाम पर मुहर कल होने वाली चुनाव समिति की बैठक में लगेगी.

बता दें कि प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में कांग्रेस ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया है. उसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

error: Content is protected !!