January 22, 2026

CG : कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 22 जुलाई को प्रदेश की सभी प्रमुख सड़कों को बंद करने का फैसला

congggg

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा ऐलान करते हुए 22 जुलाई को प्रदेश की सभी प्रमुख सड़कों को बंद (CG Congress Protest) करने का फैसला किया है। यह फैसला ईडी के छापे को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे वादे कर सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादे पूरे नहीं हुए।

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लगाया आरोप
पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को सोची समझी रणनीति के तहत फंसाया जा रहा है। पहले देवेंद्र, फिर कवासी अब चैतन्य को फंसाया गया है। जबकि चैतन्य राजनीति में भी नहीं है फिर भी फंसाया गया।

आर्थिक नाकेबंदी के पीछे का कारण
दीपक बैज ने कहा कि रिमोट कंट्रोल सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मंत्रियों और सांसदों के काफिले रोके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी। खनिज संसाधनों को बचाने के लिए आर्थिक नाकेबंदी होगी। प्रमुख सड़कों को बंद करने का फैसला भी लिया गया है।

मंत्री केदार कश्यप का पलटवार
मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की 22 जुलाई को प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी के ऐलान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो प्रदेश का धन गांधी परिवार के लिए अधिग्रहित कर लिया था। पहले उस बात को स्पष्ट करें, तब आर्थिक नाकेबंदी की बात करें। जनता ने जो कांग्रेस को रास्ता दिखाया है, आने वाले समय में उससे बदतर रास्ता दिखाएगी।

ईडी की कार्रवाई पर मंत्री केदार कश्यप का बयान
मंत्री केदार कश्यप ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि पहले भी इसकी जांच चल रही थी। बहुत से लोग संदेह के घेरे में हैं। सवाल-जवाब हो रहे थे। इस पर कुछ मामले स्पष्ट होने चाहिए। उसको स्पष्ट करने की कोशिश ईडी कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कल हमने बता दिया कि हम सभी एकजुट हैं। हमारी एकता को खंडित करने की कोशिश होती है। हम लोग दुख और सुख में एक साथ रहेंगे। हम लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।

error: Content is protected !!