CG : करमा महोत्सव में CM साय का अनोखा अंदाज, मांदर बजाकर थिरके, प्रदेशवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना
जशपुर। छत्तीसगढ़ में दिवाली की धूम है. जगह-जगह पर पांरपरिक महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में CM विष्णु देव साय जशपुर जिले के दौरे के दौरान रौतिया समाज के सोहरई करमा महोत्सव में शामिल हुए. यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही मंदार बजाकर उसकी थाप पर जमकर थिरके.
करमा महोत्सव में शामिल हुए CM साय
CM विष्णु देव साय जशपुर जिले के दौरे के दौरान कंडोरा पहुंचे. यहां रौतिया समाज के सोहरई करमा महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा- ‘करमा परब हमारी समृद्ध संस्कृति का जीवंत प्रतीक है. यह पर्व प्रकृति के प्रति प्रेम, आस्था और संरक्षण के संकल्प को व्यक्त करता है.’
प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना
उन्होंने आगे कहा- ‘आज जशपुर जिले के ग्राम कंडोरा में करमा महोत्सव में सम्मिलित होकर, सपत्नीक करम डार की पूजा की और समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. करम डार की पूजा, करमा नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से करमा हमें हमारी जड़ों, परंपराओं और सामुदायिक जीवन से जोड़ता है.’
CM साय ने बजाई मंदार
इस महोत्सव में CM विष्णु देव साय का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने मांदर बजाई और उसकी थाप पर थिरके भी, जिसका वीडियो सामने आया है. इस मौके पर CM विष्णु देव साय के साथ भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद राधेश्याम राठिया सहित समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सम्माननीय जन भी उपस्थित रहे.
