January 22, 2026

MP में बंपर नौकरियां!, बिजली कंपनी में इतने पदों पर होगी भर्ती, मोहन सरकार ने दी खुशखबरी

mp

भोपाल। मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मोहन यादव सरकार ने कैबिनेट बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. राज्य की तीन बिजली वितरण कंपनियों में कुल 49,263 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इस फैसले से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह जानकारी मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी. इसके अलावा, कैबिनेट ने आदिवासी क्षेत्रों में 66 नई आंगनवाड़ियों को शुरू करने और उनके निर्माण के लिए धनराशि को मंजूरी दी है.

बिजली कंपनी में 49,263 पदों पर होगी भर्ती
दरअसल, आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और फैसले लिए गए. इसमें प्रदेश की तीन बिजली वितरण कंपनियों में 49,263 नए पद सृजित करने के फैसले भी लिए गए हैं. इन पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई अन्य चीजों को भी मंजूरी दी गई है.

MP के किसानों के लिए भी खुशखबरी
इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के 35 लाख किसानों को बड़ी राहत दी है. मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों पर बकाया ₹84.17 करोड़ के सिंचाई जल कर का ब्याज और जुर्माना पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा. यह राशि सरकार खुद वहन करेगी, किसानों को केवल मूल राशि ही चुकानी होगी. यह योजना मार्च 2026 तक लागू रहेगी जिसके तहत किसान अपने पुराने बकाये में से केवल मूल राशि ही जमा कर सकते हैं और ब्याज से पूरी राहत पा सकते हैं.

error: Content is protected !!