May 16, 2024

भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव : सिंहदेव को ऊर्जा, ताम्रध्वज को कृषि, जानिए चौबे और मरकाम को क्या मिला?

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मोहन मरकाम के मंत्री पद की शपथ के साथ ही बड़ा बदलाव किया गया हैं. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ऊर्जा विभाग उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दिए जाने के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्रालय दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, रविंद्र चौबे से कृषि, पशु पालन, मछली पालन विभाग गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दिया जा रहा है। वहीं रविंद्र चौबे को डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा संभाले जा रहे शिक्षा मंत्री और सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। डॉ. प्रेमसाय सिंह हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके अलावा आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version