भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी दिख रहा प्रभाव
नईदिल्ली/पटना/कोलकाता। देशभर में बुधवार को बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, राजमार्ग, निर्माण और कई अन्य क्षेत्रों में कार्यरत 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी आम हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और उनकी सहयोगी इकाइयों के मंच ने सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्र विरोधी नीतियों के विरोध में बुलाई है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य महागठबंधन विपक्षी दलों ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के विरोध में बंद का ऐलान किया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव और विपक्ष के बाकी नेता पटना में साथ मिलकर भारत बंद का हिस्सा बनेंगे. सुबह से ही पूरे देशभर में भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है. बिहार से लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बंद का प्रभाव दिख रहा है. सड़कों को जाम किया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों को रोका जा रहा है. इसी के साथ कई जगह चक्काजाम किया जा रहा है.
बिहार में भारत बंद का असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों को किया जाम
बिहार में भारत बंद का असर साफ नजर आ रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों को जाम कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा, पूरा बिहार बंद हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से की गई धांधली के खिलाफ महागठबंधन एकजुट है.
भारत बंद का बिहार से लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भी असर
भारत बंद का बिहार में सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. हाजीपुर, अररिया, दानापुर में चक्काजाम किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है.
बिहार के हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर सड़क जाम
बिहार के वैशाली में ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में एवं वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद के दौरान हाजीपुर में बंद किया गया. हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ मुकेश रोशन ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद को लेकर महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है, लोग पैदल चल रहे है.
कोलकाता में भारत बंद का असर, हेलमेट पहन कर चला रहे बस
कोलकाता में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. जादवपुर 8बी बस स्टैंड के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बस चालक सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बस चला रहे हैं. कोलकाता में भारत बंद के बावजूद जादवपुर में निजी और सरकारी बसें चल रही हैं, इसीलिए अपनी सुरक्षा के लिए बस चालक हेलमेट लगा कर बस चला रहे हैं.
