April 27, 2024

भागवत कथा : राज्य मंत्री गुलाब कमरो भजन सुनकर अजीब तरीके से झूमने लगे, लोगों ने कहा- इन पर देवी आई है

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला, जहाँ मंच से कथावाचक भजन गा रहे हैं। आध्यात्मिक संगीत में पूरी भीड़ झूम रही है। ठीक इसी समय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों भी अचानक झूमने लगे। इतना ही नहीं अचानक वो तेजी से सिर हिलाने लगे, उनके पूरे शरीर में अजीब सी हलचल होने लगी। यह देखकर आसपास के लोग भी हैरान हुए। मगर गुलाब कमरों नहीं रुके। काफी देर तक वो अजीब तरह से झूमते रहे। मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है इसी दौरान राज्य मंत्री गुलाब कमरो झूमते दिखे। इसे देखकर भक्तगण तरह तरह की चर्चा भी करने लगे। 

झूमते हुए कुछ मिनट तक लोगों के बीच रहने के बाद कमरो सीधे मंच पर जा चढ़े। कथावाचकों के संगीत पर वहां भी थिरकने लगे। कभी तेजी से सिर हिलाते तो कभी हाथ। लोगों ने कहा कि इन पर देवी आई है । करीब आधे घंटे तक राज्य मंत्री गुलाब कमरों इसी तरह से झूमते रहे । कुछ देर बाद वह खुद ही शांत हो गए। इस बीच आयोजक उन पर पानी छिड़कते नजर आए। कुछ लोग उनके सामान्य होने की प्रार्थना करते दिखे । जब कमरो शांत हुए तो उन्होंने पानी पिया और उसके बाद वह कार्यक्रम से चले गए।

बता दें करीब तीन महिने पहने भी कमरो का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था। वो अक्सर कार्यक्रमों में थिरकते दिख ही जाते हैं। तीन महिने पहले सामने आए वीडियो में कमरो ने स्टेज पर एक फीमेल डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए। अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे। इस दौरान समर्थकों ने उन पर नोट भी उड़ाए। बाद में इसे भाजपा ने सियासी मुद्दा बना दिया था। तब कमरो ने कहा था- ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।

error: Content is protected !!