May 12, 2024

शौचालय सुविधा नहीं होने से महिला की मौत, NHRC का सरकार को नोटिस

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु सरकार को उस शिकायत पर नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि कार्यस्थल पर कथित तौर पर शौचालय नहीं होने के कारण राज्य सरकार के एक गोदाम की प्रबंधक एक निर्माणाधीन इमारत में शौच के लिए गई और वहां सेप्टिक टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई। 

आयोग ने शुक्रवार को बताया कि घटना सात दिसंबर की है. पीड़िता कांचीपुरम कृषि विकास कार्यालय में काम करती थी.

एनएचआरसी ने एक वक्तव्य में बताया, ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उस शिकायत का संज्ञान लिया है, जिसके मुताबिक कार्यालय में शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण, तमिलनाडु में एक गोदाम की प्रबंधक शौच के लिए एक निर्माणाधीन इमारत में गई और वहां सेप्टिक टैंक में गिरकर उनकी मौत हो गई.’

मामले में आयोग ने तमिलनाडु सरकार को मुख्य सचिव के माध्यम से नोटिस जारी किया और विस्तृत रिपोर्ट मांगी.

इसमें कहा गया, ‘दोषी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, रिपोर्ट में यह भी बताया जाए जो सरकारी कार्यालय में बुनियादी सुविधा तक देने में विफल रहे. छह सप्ताह के भीतर जवाब दिया जाए.’

नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ‘अपने कर्मचारियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है.’

error: Content is protected !!
Exit mobile version