May 10, 2024

सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रताप सिंह की कोरोना से मौत, क्षेत्र में शोक का माहौल

प्रतापपुर।  प्रतापपुर के पूर्व बीएमओ और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि 45 वर्षीय नरेंद्र प्रताप सिंह की मंगलवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत्यु हो गई. वे कोरोना से संक्रमित थे. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके कारण उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, जिस कारण उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


इस खबर से शहर में शोक का माहौल है. वे पहले में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस दौरान वे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाए दे चुके है. पिछले कुछ दिनों से वे अपना निजी नर्सिंग होम संचालित कर रहे थे.


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर के पूर्व बीएमओ और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रताप सिंह कोरोना से जंग हार गए.उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी. सांस लेने में परेशानी होने के कारण सोमवार को उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए. गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में विशेष निगरानी में रखा था. मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने 2018 में जोगी कांग्रेस से प्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कुछ महीनों बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि थे. सरल-सहज व्यवहार के कारण वे प्रतापपुर क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. वे प्रतापपुर में निजी नर्सिंग होम चला रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही प्रतापपुर क्षेत्र में शोक का माहौल है. वहीं परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. 

error: Content is protected !!