April 29, 2024

कोरिया : पंच परमेश्वर का फैसला, चोरी के आरोप में बच्चों को पंचायत ने दी सजा

कोरिया।  छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पंचायत की एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को सजा के तौर पर गांव के बीच पहले पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया। उसके बाद 50-50 बार उठक-बैठक कराई गई है। 

पूरा मामला भरतपुर विकासखण्ड के तोजा गांव का बताया जा रहा है. जहाँ चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को गांव में ही दंडित किया गया है।  घर में घुसकर चार हजार रुपए चोरी का आरोप तीन मासूमों पर तय करते हुए कथित रूप से ग्रामीणों ने मिलकर बच्चों को सजा दी है।  

सजा के तौर पर गांव में बच्चों को पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया. बाद में 50-50 बार उठक-बैठक भी करवाई गई. मुर्गा बनाने के दौरान दस से बारह साल के मासूमों की पीठ पर ईंट का आधा टुकड़ा भी रखा गया. बच्चों पर ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला के घर में घुसकर बच्चों ने रुपयों की चोरी की है.

ग्रामीणों की माने तो बच्चों को चोरी करते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई. बच्चों ने अपराध कबूल कर लिया. तोजा गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने माना कि यह मामला अगर थाने और कोर्ट-कचहरी तक जाएगा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा. इसीलिए गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया गया. मासूमों को सजा देने के बाद छोड़ दिया गया. चार दिन पहले दी गई इस तरह की सजा का वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

error: Content is protected !!