May 14, 2024

दुर्ग: सड़क पर पड़े मिले 500 और 200 रुपये के नोट, पुलिस ने की ऐसी कार्यवाही

दुर्ग। कादंबरी नगर वार्ड 17 के समीप बाईपास रोड पर रविवार की अलसुबह 500 और 200 के नोट बिखरे पड़े मिले। इससे आसपास के लोगों में कोरोना वायरस फैलाने की आशंका से हलचल मच गई। रास्ते पर पड़े मिले नोटों में 500 के 15 नोट,200 रुपये के दो नोट और 100 रुपये के एक नोट हैं। पुलिस ने कुल ₹8000 रुपये की जब्ती बनाई है। नोट देखे जाने पर मोहल्ले वालों में अज्ञात भय है। इन दिनों नोट बिखेरकर कोराेना संक्रमण को बढ़ाने की अफवाहें खूब चल रही है। इसके चलते सड़क पर पड़े नोटों को कोई हाथ नहीं लगाया और इस वाक्ये की जानकारी तत्काल ही वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर को दी गई। जिस पर पार्षद चंद्राकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल मोहन नगर थाने को घटना की इसकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी नोटों को पहले सैनिटाइज किया और उसे एक पॉलिथीन में रखा है। 


नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इस संबंध में कहा कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी व्यक्ति के नोट रास्ते में गिर गए हैं। ऐसी परिस्थिति में संबंधित व्यक्ति अपनी पहचान के साथ थाने में संपर्क कर सकता है। नोटों के मालिक की पुष्टि होने पर उसके सुपुर्द कर दिया जाएगा।


गौरतलब है कि सड़क पर नोट बिखरे पड़े होने की अनेक घटनाएं हो चुकी है। कोरोना संक्रमण का भय लोगों के मन में इस कदर है कि बिखरे पड़े इन नोटों को काेई हाथ नहीं लगाता है। पुलिस ने भी सतर्कता बरतने और किसी भी लावारिश वस्तु को हाथ नहीं लगाने की अपील आम नागरिकों से कर रखी है। 

error: Content is protected !!