April 28, 2024

अर्नब बोले- सुशांत मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से किया सवाल, इसलिए लगा रहे हैं बेबुनियाद आरोप

मुंबई। मुंबई पुलिस ने फेक टीआरपी रैकेट (Fake TRP Racket) का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) ने कहा कि पैसे देकर टीआरपी (TRP) खरीदा जाता था, जिसमें रिपब्लिक टीवी (Republic TV) का नाम भी शामिल है. वहीं मुंबई पुलिस द्वारा लगाए गए इन आरोपों का खंडन करते हुए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Gaoswami) ने एक बयान जारी किया है. अर्नब गोस्वामी ने अपने बयान में फेक टीआरपी रेटिंग्स रैकेट में अपने चैनल की भागीदारी को खारिज करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में हमने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से सवाल किए थे, इसलिए रिपब्लिक टीवी पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.

टॉप न्यूज एंकर ने आगे कहा कि चैनल के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर रिपब्लिक भारत मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करेगा. गोस्वामी ने कहा कि चैनल पर आरोप लगाकर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शहर की पुलिस की जांच से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!