January 24, 2026

लॉकडाउन पर एकमत सीएम बघेल और पीएम मोदी, जनता से की गंभीरता दिखाने की अपील

cm-pm-12

फ़ाइल फोटो

रायपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सभी से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है।  इसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लॉकडाउन को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है।

पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।  कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।  राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.’ इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की बात पर समर्थन जताते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!