January 22, 2026

दिल तो बच्चा है जी : 74वें जन्मदिन पर ’40 साल’ के हुए अजीत जोगी

ajeet-jogi_1545285570

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं।  जनता के बीच एक अलग पहचान बनाने वाले नेता के रूप में जोगी को जाना जाता है।  अजीत जोगी अपने ट्वीट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। 

अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक मजेदार ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘न जाने क्यों मुझे लगता है कि मेरी उम्र 40 के बाद रुक गई है’. उन्होंने आगे लिखा ‘कई सावन बीते पर मैं अपने को 40 का ही समझता हूं, इस जन्मदिन पर प्रार्थना करें मेरी मानसिकता ऐसी ही बनी रहे’.

इस ट्वीट के जरिए अजीत जोगी ने खुद को 40 साल के व्यक्ति की उर्जा वाला बताया है, साथ ही उन्होंने अपने आप को हमेशा उर्जावान रखने की कामना की है। 

error: Content is protected !!