April 29, 2024

पति सरपंच बना तो पत्नी उसे कंधे पर लेकर पूरे गांव में घूमी, पति बोला- इनके बिना जीत संभव नहीं थी

पुणे। चुनाव में जीत के जश्न की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी, लेकिन पुणे जैसा नजारा शायद ही देखा हो। यहां ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को आए। पालू गांव के खेड़ में संतोष शंकर गुरव 500 से ज्यादा वोटों से जीतकर सरपंच बने। उनकी पत्नी रेणुका इस जीत पर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने पति को अपने कंधों पर उठा लिया और गांवभर में घूमीं। 

संतोष शंकर ने भी जश्न के बाद जीत का सेहरा पत्नी के सिर रख दिया। उन्होंने कहा कि अगर पत्नी घर-घर जाकर कोशिश नहीं करती तो मेरी जीत संभव नहीं थी। संतोष शंकर जाख माता देवी ग्राम विकास पैनल से चुनाव लड़े थे। इस पैनल ने 7 में से 6 सीटें हासिल की हैं।

कोल्हापुर के गिरगांव में अलग-अलग वार्ड में शुभांगी कोंडेकर, शीतल प्रवीण चव्हाण और अर्चना गुरव ने जीत दर्ज की। इसके बाद उनके पतियों ने उन्हें गोद में उठा लिया। कई ने पत्नियों को गोद में लेकर जुलूस भी निकाल दिया। 

error: Content is protected !!