January 25, 2026

VIDEO : गन्ना चोर हाथी; दिनदहाड़े की गन्ने से भरे ट्रक में चोरी…

elephants

नई दिल्ली। हाथी को कभी चोरी करते हुए देखा है आपने? अगर नहीं तो ये वीडियो देख आप भी बौरा जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

इस मजेदार वीडियो में हाथी गन्ना चुरा रहे हैं और बड़ी मस्ती से इसे खा भी रहे हैं. 

वीडियो में दिखता है कि सड़क पर कुछ ट्रक रेड लाइट पर खड़े हैं. इनमें हाथी लादे गए हैं. साथ में ही एक गन्ने से भरा ट्रक आकर रुकता है.

गन्ना देखते ही हाथी उसमें से गन्ना निकाल-निकालकर खाना शुरू कर देते हैं. यही नहीं वे गन्ना इतनी आसानी और चुपचाप निकाल रहे हैं कि किसी को भी हंसी आ जाए.

ये सब और हैरान तब करता है जब ये दिन में हो रहा हो. गन्ना वाले ट्रक के ड्राइवर को पता ही नहीं चलता कि उसके ट्रक में ये सब हो रहा है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को IFS Susanta Nanda ने शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
Lucky snack break

लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 98K views मिल चुके हैं. यूजर्स न केवल इसे पसंद कर रहे हैं बल्कि इस पर मजेदार कमेंट्स भी दे रहे हैं. हो भी क्यों ना, इस तरह के मजेदार वीडियो रोज-रोज कहां पोस्ट किए जाते हैं.

error: Content is protected !!