May 6, 2024

कमाल है ये शिक्षक!, 11 लाख 51 हजार 121 बार लिख चुके भगवान राम का नाम, मां से मिली थी प्रेरणा

कोरबा। कलयुग में रामनाम का जाप ही बेड़ा पार कर देता है. कोरबा जिला हरदीबाजार क्षेत्र निवासी शिक्षक ने रामनाम की भक्ति में ऐसा कुछ कर दिया है कि क्षेत्र में उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान राम नाम लेखन का संकल्प किया और अब तक 11 लाख 51 हजार 121बार राम नाम लिख चुके हैं. जिले के हरदीबाजार गांधीनगर निवासी राकेश पांडे ने बताया अभी तक 11 लाख 51 हजार 121 राम नाम लिख चुके हैं.

राकेश एक निजी स्कूलों में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि कोविड काल के दौरान स्कूल बंद हो गया था और सभी को अपने घरों में कैद होना पड़ा. उसी वक्त उनको शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगी. जिस कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि घर बैठे खाली मन बेचैन होता रहा तब अपनी माता कौशल्या देवी से प्रेरणा लेकर राम नाम लेखन प्रारंभ किए. प्रतिदिन समय निकाल कर दो से चार पेज लिखते हैं, जो आज तक अनवरत जारी है और अब लिखते ही रहेंगें.

राम का नाम लिखने से मिलती है उन्नति
राकेश पांडे ने बतया जहां भी तीर्थ स्थल जाते हैं, एक अपने द्वारा लिखित राम नाम की बुक को भेंट करते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक उज्जैन महाकाल मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर व पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भेंट कर चुके हैं. आगे भी राम नाम लेखन अनवरत जारी रहेगा. खाली समय का सदुपयोग करते हुए राम नाम लेखन से उनके मन को शांति मिलती है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version