May 19, 2024

तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी आज हो रही रवाना, इन सीटों पर कल वोटिंग

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण अंतर्गत सात मई को मतदान होना है। दुर्ग लोकसभा सीट में आने वाले बेमेतरा जिले में आज सोमवार सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है। बेमेतरा जिले की तीन विधानसभाओं के लिए तीन हजार और रिजर्व बल के एक हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।

इस बार मतदानकर्मियों को मिल रही ये सुविधा
जिले में कुल वोटर 6.68 लाख मतदाता और 750 मतदान केंद्र हैं। वहीं पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री देने के लिए बेमेतरा जिला प्रशासन ने एक नवाचार किया है। दरअसल, इस बार नवाचार करते हुए पोलिंग पार्टी को टेबल पर मतदान सामग्री दी जाएगी। बेमेतरा शहर के कृषि मंडी प्रांगण में तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा, साजा और नवागढ़ के 3000 मतदानकर्मियों के लिए कुर्सी-टेबल की व्यवस्था की गई है।

इस बार मतदान दलों को वितरण काउंटर में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि मतदान दलों के पास जाकर उनको मतदान सामग्री प्रदान किया जाएगा। आज सोमवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस नई प्रक्रिया से पोलिंग पार्टी को राहत मिलेगी।

इसके अलावा कलेक्टर ने मतदानदलों के लिए वाहन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को सभी मतदान दल को प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट देने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जीएल जगत, डॉ. अनिल बाजपेयी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग सात मई 2024 को सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट शामिल हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version