January 14, 2026

रोजगार मिशन के पोर्टल मे ऑनलाइन एंट्री की गति धीमी, कलेक्टर ने जाहिर की नाराजगी

tl-baithak

०० कलेक्टर ने अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए

०० विभागीय काम-काज की हुई समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

रायपुर| कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग में विगत 3 वर्ष में जिन हितग्राहियों को रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है, उन हितग्राहियों की जानकारी छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के पोर्टल मे ऑनलाइन एंट्री करें। विभागीय अधिकारियों द्वारा आॅनलाइन एंट्री नहीं कराए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

बैठक में कलेक्टर ने फुडपार्क स्थापना के लिए जमीन आबंटन के संबंध में सभी एस.डी.एम से चर्चा की। उन्होंने उद्योग विभाग से प्राप्त भू-आबंटन के प्रकरणों का यथा शीघ्र निराकरण कर अवगत कराने कहा। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के लिए 500 सीटर छात्रावास बनाने स्थल चिन्हाकिंत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अवैध प्लाटिंग, शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की जानकारी ली तथा अवैध कब्जे हटवाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभात मलिक, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन आर साहू, अपर कलेक्टर श्री बी.सी साहू एवं श्री गोपाल वर्मा, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!