January 23, 2026

‘गरीबों का इलाज नहीं करवा पा रही’, दीपक बैज ने कहा- अस्पताल में दवाएं नहीं सरकार उत्सव मना रही है

deepak baij

रायपुर। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर फाइव स्टार सुविधाएं जुटाने के लिए तामझाम में करोड़ों रुपये साय सरकार फूंक रही है। लेकिन साय सरकार राज्य के गरीबों को सरकार अस्पताल में इलाज और मुफ्त जांच तक नहीं करवा पा रही है। मुफ्त जांच की जो सुविधाएं पूर्ववर्ती सरकार ने सरकारी अस्पतालो में शुरू किया था साय सरकार ने बंद कर दिया है।

मरीजों से की जा रही वसूली
दीपक बैज ने कहा कि गरीबों के इलाज का प्रदेश का सबसे बड़ा सहारा है मेडिकल कॉलेज लेकिन सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता के कारण मेकाहारा में पिछले कुछ दिनों से मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा। मेकाहारा में एमआरआई और सीटी स्कैन जांच के लिए मरीजों से मोटी फीस वसूली जा रही है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल अंबेडकर में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों से लिए जा रहे ढाई हज़ार से पांच हजार रुपये की वसूली जा रही है। निजी लैब से ज्यादा फीस, मरीजों को केवल जांच के लिए आयुष्मान कार्ड से भर्ती होना पड़ रहा है। मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेजा जा रहा है।

भगवान भरोसे हैं अस्पताल
प्रदेश के सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे है, दवाइयां, इंजेक्शन नहीं हैं। अस्पतालों में महीने भर से दवाइयां नहीं है। प्राथमिक और जीवन रक्षक दवाइयां तक अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। टिटनेस, दर्द निवारक, एंटी रैबीज जैसे इंजेक्शन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, हमर अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के हालात का जायजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी रायपुर में 16 अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर है किसी में भी दवाइयां, इंजेक्शन नहीं उपलब्ध है।

सरकार उत्सव मनाने में व्यस्त है
दीपक बैज ने कहा कि जब प्रदेश की राजधानी के अस्पतालों में दवाइयां नहीं है तो दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में क्या हो रहा होगा। इसकी कल्पना की जा सकती है। यह हालात बताते है कि सरकार की प्राथमिकता में लोगों का स्वास्थ्य है ही नहीं। सरकार उत्सव मनाने में व्यस्त है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!