January 22, 2026

पॉजिटिव साइन के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 403 अंक उछला, निफ्टी 24,976 पर

share

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 403 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,124.69 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,976.50 पर खुला.

भारतीय रुपया पिछले बंद भाव से 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 85.07 पर पहुंच गया.


शुक्रवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 769 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,721.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ. आईटी, एफएमसीजी, वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क भारतीय इक्विटी सूचकांक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सकारात्मक दायरे में बंद हुआ.

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमश- 0.64 फीसदी और 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स सबसे अधिक लाभ में रहा, जो 1 फीसदी से अधिक बढ़ा. उसके बाद निफ्टी आईटी का स्थान रहा. सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार किए. केवल फार्मा ही 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बढ़त हासिल करने की कोशिश किया.

शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखने को मिली, जिसका समर्थन आईटीसी और आईटी शेयरों में तेजी ने किया. हालांकि, विदेशी फंड प्रवाह और संयुक्त राज्य अमेरिका के कमजोर राजकोषीय दृष्टिकोण के बारे में चिंताओं के कारण आगे की बढ़त सीमित हो सकती है.

error: Content is protected !!