पाकिस्तान में सीरियल बम ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई धमाकों से दहला लाहौर
लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान में सीरियल बम धमाकों की खबर है. एक के बाद एक हुए कई धमाकों से पूरा लाहौर शहर दहल गया है. धमाका वाल्टन एयरपोर्ट के पास हुआ, जहां एक साथ हुए कई बम धमाकों की आवाजें सुनी गई. अभी तक धमाकों में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
लाहौर शहर के वाल्टन रोड पर सीरियल बम ब्लास्ट के धमाकों से उठे धुएं का गुबार देखा गया. मौके पर पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं और लोगों को धमाके वाली जगह पर जाने से रोक दिया गया है. धमाकों के बाद पाक में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सीरयल बम ब्लाट लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर हुआ. धमाके की आवाज सुनकर घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सीरियल बम बलास्ट के बाद वाल्टन रोड पर धुएं का गुबार देखा गया. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गए हैं. धमाके वाली जगह पर पाबंदी लगा दी गई है.
गौरतलब है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इस बीच लाहौर में हुए सीरियल बम धमाकों से पाकिस्तान एक बार दहल गया है. भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पीओजेके में स्थित 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को निशाना बनाया था.
