January 12, 2026

छत्तीसगढ़ में छूपे हुए थे पंजाब के शूटर: पंजाब पुलिस ने रायपुर से दोनों को दबोचा, शादी समारोह के दौरान AAP सरपंच की सरेआम की थी हत्या

PNB

रायपुर। पंजाब के अमृतसर में 4 जनवरी को एक शादी समारोह के दौरान हुई सरेआम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच और आम आदमी पार्टी से जुड़े जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात मैरी गोल्ड रिजॉर्ट नामक मैरिज पैलेस में उस वक्त हुई, जब समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और CCTV फुटेज के मुताबिक, सरपंच जरमल सिंह लड़की पक्ष की ओर से शादी में शामिल होने पहुंचे थे। वे टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे, तभी दो युवक बिना किसी डर के उनके पास पहुंचे। एक आरोपी आगे बढ़ा और पीछे से सीधे सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
मैरिज पैलेस में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना साफ तौर पर रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिखता है कि दोनों हमलावर बिना मुंह ढके आराम से चलते हुए आते हैं, कपड़ों में छिपाई गई पिस्टल निकालते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस फुटेज ने जांच में पुलिस को अहम सुराग दिए।

पहले भी हो चुके थे हमले
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे, लेकिन हर बार वे बच निकले थे। इस बार हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले समारोह को ही निशाना बनाया, जिससे साफ है कि बदमाशों में कानून का कोई डर नहीं था।

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा हड़कंप
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें कुछ नामों ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पोस्ट में पहले हुए हमलों का भी जिक्र किया गया। हालांकि पुलिस इन दावों की पुष्टि कर रही है और यह जांच कर रही है कि पोस्ट के पीछे कौन लोग हैं और उनका इस वारदात से क्या संबंध है।

रायपुर में छिपे थे आरोपी, पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वारदात के बाद दोनों आरोपी पंजाब से फरार होकर रायपुर में छिप गए थे। तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। दोनों शूटर सुखराज और कर्मवीर को रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की तैयारी
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या के पीछे की पूरी साजिश, गैंग कनेक्शन और सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े सच का खुलासा हो सकता है।

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

error: Content is protected !!