May 1, 2024

पाक हैकर्स ने गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी की वेबसाइट को किया हैक

नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डीकी निजी वेबसाइट kishanreddy.com को पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया है. हैकर्स ने इस वेबसाइट को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हैक कर लिया था. इसके बाद वेबसाइट पर फ्री कश्मीर व पाकिस्तान से संबंधित संदेश भी डाले गए थे और भारत सरकार को चेतावनी भी दी गई थी। 

हैदराबाद में किशन रेड्डी के कार्यालय द्वारा इस घटना की पुष्टि की गई है. इस घटना के बाद वेबसाइट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी हैकरों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री की पर्सनल वेबसाइट हैक करने का लक्ष्य सूचना को आम नागरिकों तक पहुंचाना रहा होगा. हालांकि जानकारी मिली है कि इस क्रम में किसी भी पर्सनल डेटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर कोई सरकारी डेटा उपलब्ध नहीं था और सिर्फ राज्यमंत्री की पर्सनल जानकारी उपलब्ध थी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि वेबसाइट पर मंत्री की सार्वजनिक गतिविधियों और राजनीतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध थी.  

error: Content is protected !!