गजब! बीयर बार में सरकारी फाइलों पर हो रहे साइन, VIDEO हुआ वायरल
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में बीयर बार में जिन सरकारी फाइलों पर सरकारी हस्ताक्षर हुए थे, वह सार्वजनिक निर्माण विभाग की फाइलें निकली, यह फाइल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी मे हुए अतिरिक्त कार्य से जुड़ी हुई थी, वीडियो में जो अधिकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर रहा है, उसकी पहचान चामोर्शी के डेप्टी इंजीनियर के रूप में हुई है, डेप्टी इंजीनियर के साथ बार में जाने वाले ठेकेदार और उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को दिया है, वीडियो में जो अधिकारी फाइल पर हस्ताक्षर कर रहा है ,उसकी पहचान चामोर्शी के उपविभागीय अभियंता देवानंद सोनटके के रूप में हुई है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित उप विभागीय अभियंता नागपुर के बीयर बार में बैठा था ,इस दौरान उसने एक सरकारी फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए, इस करतूत को मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया, वायरल वीडियो के बाद गडचिरोली का लोक लोकनिर्माण विभाग हरकत में आया और चामोर्शी के उपविभागीय अभियंता सोनटके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,
पिछले तीन दिनों से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें नागपुर के एक बार में शराब की चुस्की के साथ सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर किए जाने का वीडियो था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकारी कार्यालय में हड़कंप मचा था, वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई एवं महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जांच के आदेश दिए थे।
