January 28, 2026

छग में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज की खबर अफवाह : टीएस सिंहदेव

ts baba

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया में चल रहे प्रदेश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज की खबर को अफवाह बताया है।  इस पर मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा कि राज्य में अभी ऐसी स्थिति नहीं है और यह मनगढ़ंत बातें हैं।  हम ऐसी झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने जा रहे हैं। मैं सभी छत्तीगढ़वासियों से कहना चाहता हूं कि केवल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही विश्वास करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम मिल कर, एक साथ, कोरोना को हराएंगे। 

सिंहदेव ने कहा कि अभी सभी को बहुत संभलकर रहने की ज़रूरत है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी एडवाइजरी का सख़्ती से पालन करने की ज़रूरत है। सरकार की ओर से लॉकडाउन का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है और इस विषय में फैसला सिर्फ मुख्यमंत्री के स्तर पर लिया जा सकता है। 

error: Content is protected !!