एमपी बोर्ड 12वीं में किसने किया टॉप? यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और मार्क्स
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने आज यानी 6 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल भी प्रदेश भर के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।
प्रियल द्विवेदी बनें टॉपर्स
सबसे बड़ी खबर ये है कि इस बार इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) में प्रियल द्विवेदी ने टॉप कर सभी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने तीनों संकायों (विज्ञान, वाणिज्य और कला) में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियल ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं।
कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट देखें
ह्यूमैनिटीज- अंकुर यादव
मैथ्य साइंस- प्रियल द्विवेदी
कॉमर्स- रिमझिम करोठिया
एग्रीकल्चर- हरि ओम साहू
बायोलॉजी- गार्गी अग्रवाल
बता दें, पिछले साल यानी 2024 में भी छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया था। कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था, जबकि 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया था।
